Sunday, December 8, 2024

Latest Posts

Top 10 Highest Paid Actors in India After Release Of Pushpa 2

जैसा हम देखते और सुनते आये है कि बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियां ही हमेशा से ज्यादा पैसा चार्ज करने के लिए जाने जाते थे | लेकिन बीते कुछ वर्षो से भारत की साउथ फिल्म जगत को काफी इज़्ज़त और सराहना मिली है और लोगो के बीच साउथ जगत की फिल्मो की लोकप्रियता काफी बढ़ी है |

अब कुछ वर्षो से साउथ की फिल्मे पुरे भारत में एक साथ और काफी भाषाओं में रिलीज़ हो रही है जिससे इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है | साथ – साथ पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ होने से फिल्मो की कमाई में अचानक से काफी बढ़ोतरी हुयी है |

हाल ही के कुछ वर्षो के अंदर रिलीज़ हुयी RRR और KGF जैसी मूवीज की कमाई से समझ सकते है की अब साउथ की फिल्मे बॉलीवुड से भी आगे निकल चुकी है |

फिल्म की कमाई बढ़ने के साथ साथ अब उनमे काम करने वाले अभिनेता की लोकप्रियता तो बढ़ी ही है साथ – साथ उनकी फिल्म में काम करने के लिए लिए जाने वाले पैसो की कीमत भी कई गुना बढ़ चुकी है | साउथ फिल्म जगत की फिल्मो के चलने से उनमे काम करने वाले अभिनेता की फिल्म में काम करने की कीमत भी बढ़ गयी है |

तो अब जानते है की भारत के 10 सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले अभिनेता कौन कौन है |

Top 10 Highest Paid Actors in India

RankActor NameApproximate Fee Charged Per Movie (in Rs)Recent/Upcoming Releases
1Allu Arjun300 CroresPushpa 2: The Rule
2Joseph Vijay130 to 275 CroresThalapathy 69 (Upcoming), G.O.A.T, Leo
3Shah Rukh Khan150 to 250 CroresDunki
4Rajinikanth125 to 270 CroresVettaiyan, Jailer
5Aamir Khan100 to 275 CroresLaal Singh Chaddha
6Prabhas100 to 200 CroresKalki 2898 AD
7Ajith Kumar105 to 165 CroresThunivu
8Salman Khan100 to 150 CroresTiger 3
9Kamal Haasan100 to 150 CroresIndian 2
10Akshay Kumar60 to 145 CroresKhel Khel Mein
Top 10 Highest Paid Actors in India

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.